नई दिल्ली/ गाजियाबाद :गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में रहने वाले अजीत ने महज ढाई साल की छोटी सी उम्र में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स(India book of record) में नाम दर्ज करा कर न सिर्फ अपना और अपने परिवार का बल्कि गाजियाबाद का नाम भी रोशन किया है. अजीत में महज 3 मिनट 17 सेकंड में मानव शरीर की सभी हड्डियों को पहचानते हुए उनका नाम बता कर रिकॉर्ड कायम किया है. छोटी सी उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर अजीत ने सबको हैरानी में डाल दिया है.
गाजियाबाद के ढाई साल के नौनिहाल का India Book of Records में दर्ज हुआ नाम
गाजियाबाद के अजीत ने ढाई साल की उम्र में इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड (India book of record) में अपना नाम दर्ज कराया. महज 3 मिनट 17 सेकंड में मानव शरीर की सभी हड्डियों को पहचानते हुए उनका नाम बता कर रिकॉर्ड कायम किया. अब वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स की प्रतिष्ठित गिनीज़ बुक में नाम दर्ज कराने की तैयारी शुरू.
अजीत की मां डॉ ईशा गुप्ता बताती हैं कि अजीत की इस उपलब्धि से पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है. 9 महीने की उम्र में ही अजीत बोल तो नहीं पाता था लेकिन शरीर की विभिन्न हड्डियों को इशारे से आईडेंटिफाई कर दिया करता था. जब अजीत ने बोलना शुरू किया तो वह हड्डियों के नाम भी लेने लगा. धीरे-धीरे संख्या बढ़ती गई और एक दिन अजीत ने शरीर की 90 हड्डियों को आईडेंटिफाई किया. ऐसे धीरे-धीरे अजीत शरीर की सभी हड्डियों को आईडेंटिफाई करने लगा. जैसे-जैसे अजीत की मां से उसको सिखाया वैसे ही अजीत हड्डियों के नाम याद करते गया और सीखता गया.
ये भी पढ़ें :हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर कट में एक साथ 28 कैंचियों का करता है प्रयोग, 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में नाम दर्ज
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद अब अजीत के परिवार का मनोबल काफी बढ़ गया है. अजीत की मां ईशा का कहना है कि अब वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स की प्रतिष्ठित गिनीज़ बुक में नाम दर्ज कराने की तैयारी शुरू की जाएगी. हालांकि ईशा ने साफ तौर पर कहा कि कभी भी रिकॉर्ड बनाने के लिए अजीत पर दबाव नहीं डालती हैं.