नई दिल्ली/गाजियाबाद : लगातार बढ़ती हुई आपराधिक वारदातों के चलते एसएसपी ने सात थाना प्रभारियों को ट्रांसफर (Transfer of Station In-Charges) कर दिया है, जबकि ट्रोनिका सिटी के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर (Line attach) कर दिया गया है. आपको बता दें कि ट्रॉनिका सिटी इलाके में बीते दिनों कई आपराधिक वारदातें हुई थीं. लगातार बढ़ते क्राइम के ग्राफ को लेकर एसएसपी अमित पाठक काफी सख्त नजर आ रहे हैं.
इन थाना प्रभारियों के ट्रांसफर
आपको बता दें गाजियाबाद में शहर कोतवाली के थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह को ट्रॉनिका सिटी थाने का इंचार्ज (Tronica City Station In Charge ) बना दिया गया है. इसके अलावा थाना मुरादनगर के थाना प्रभारी अमित कुमार को थाना कोतवाली का चार्ज दिया गया है. वहीं थाना निवाड़ी के थाना इंचार्ज हरिओम सिंह को मुरादनगर थाने का प्रभार दिया गया है.
ओमप्रकाश सिंह संभालेंगे एएचटीयू का प्रभार
ओमप्रकाश सिंह अब लोनी की जगह थाना एएचटीयू का प्रभार संभालेंगे. वहीं जितेंद्र कुमार सिंह को डीसीआरबी से ट्रांसफर करके लोनी थाने का प्रभार दिया गया है. वहीं थाना साहिबाबाद के प्रभारी विष्णु कौशिक को डीसीआरबी का चार्ज दिया गया है. इसके अलावा नागेंद्र चौबे को डायल 112 के प्रभारी पद से हटाकर थाना साहिबाबाद का इंचार्ज बना दिया गया है. हाल के दिनों में इन सभी इलाकों पर एसएसपी ने बारीकी से देखा था,कि किस तरह से क्राइम कंट्रोल को लेकर कुछ कमियां पाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: नारकोटिक्स सेल का SSP ने किया औचक निरीक्षण, 3 सिपाही लाइन हाजिर