नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में शराब के ठेकों पर मंगलवार को इतनी भीड़ उमड़ी कि ज्यादातर शराब की दुकानों में स्टॉक खत्म हो गया. लिहाजा शराब की कई दुकानें बुधवार को नहीं खुली. जो दुकानें खुली भी हैं, उन पर कल से भी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. खुली हुई दुकानों को तलाश कर, लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है.
वक्त में की गई तब्दीली
गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित शराब की दुकान के खुलने के समय में भी तब्दीली कर दी गई है. शराब की दुकान बुधवार को 2 बजे खुली, लेकिन सुबह से ही दुकान के बंद शटर के सामने शराब खरीदने के लिए आये लोगों की भीड़ उमड़ी देखी गई. जैसे ही दुकान खुली, वैसे ही शराब खरीदने के लिए आए लोगों को कतार में खड़े होने के लिए कहा गया.