दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सुंदर भाटी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद - ghaziabad news update

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किस वारदात को अंजाम दिया जाना था. नागेश पर फरीदाबाद में भी कोर्ट के बाहर गोली चलाने का मामला पूर्व में सामने आया था, जो काफी सनसनीखेज मामला था.

Three members of Sundar Bhati gang arrested in Ghaziabad
Three members of Sundar Bhati gang arrested in Ghaziabad

By

Published : Apr 15, 2022, 4:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:सुंदर भाटी गैंग का शार्प शूटर गाजियाबाद में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था।उसके साथी भी उसके साथ थे, लेकिन पुलिस ने बदमाश को उसके साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से आगे की पूछताछ चल रही है. आरोपियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

शहर कोतवाली पुलिस ने सुंदर भाटी और बलराज भाटी गैंग के शार्प शूटर नागेश को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. पूर्व में सुंदर भाटी और बलराज भाटी एक साथ काम करते थे. बाद में सुंदर भाटी की गिरफ्तारी भी हो गई थी. इन दोनों के लिए काम करने वाला नागेश बिल्लोरी लगातार वारदात को अंजाम देता रहा है. उसी नागेश बिल्लोरी को गाजियाबाद में नए बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किस वारदात को अंजाम दिया जाना था. नागेश पर फरीदाबाद में भी कोर्ट के बाहर गोली चलाने का मामला पूर्व में सामने आया था, जो काफी सनसनीखेज मामला था.

पढ़ें:भजनपुराः एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए तीन नाबालिगों ने की थी रेहड़ी वाले की हत्या

नागेश के साथ-साथ उसका मुख्य साथी आकाश त्यागी और दो अन्य बदमाश भी पकड़े गए हैं. पता लगाया जा रहा है कि भारी मात्रा में हथियार लाकर गाजियाबाद में ऐसी कौन सी बड़ी वारदात अंजाम दी जानी थी. यह भी पता चला है कि मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके से इन्हें हथियार सप्लाई किए गए थे. पुलिस के लिए भी यह मामला एक बड़ी चुनौती है. जिससे यह पता लगाया जा सके कि आखिर बदमाशों का बड़ा मकसद क्या था, क्योंकि सुंदर भाटी गैंग पूर्व में पश्चिमी यूपी में काफी ज्यादा सक्रिय रह चुका है. इस गैंग का एक अन्य गैंग के साथ गैंगवार का मामला भी सामने आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details