नई दिल्ली/गाजियाबाद:देश में लगाए गए 21 दिनों के लाकॅडाउन की वजह से आनंद विहार बस अड्डे और कौशांबी में हजारों लोग अपने घरों को जाने के लिए पहुंचे.
हजारों लोग अपने घरों को जाने आनंद विहार बस अड्डे . के लिए पहुंचे अधिकारियों ने रात को लिया जायजा
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रात भर कौशांबी बस डिपो पर मौजूद रहे. एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इन लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि प्राइवेट बसों को भी पास जारी करके इन लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
जमीन पर ही सो गए लोग
अपने होमटाउन पहुंचने के लिए बस अड्डो पर पहुंचे हजारों लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ जमीन पर जहां जगह मिली वहीं सो गए. ज्यादा संख्या होने के कारण इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी बिल्कुल खयाल नहीं रखा. जिससे संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ता जा रहा है.
चलाई जाएं ट्रेनें
इनमें से ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि अगर ट्रेनें चला दी जाएं तो जल्दी से जल्दी इन लोगों को अपने घरों तक पहुंचाया जा सकता है. हालांकि जिन लोगों को बसे नहीं मिल रही है, वह पैदल ही अपने घरों की तरफ बढ़ रहे हैं.