नई दिल्ली/गाजियाबाद: चांद कमेटियों के मुताबिक आज मोहर्रम की पहली तारीख है और 20 अगस्त को यौमे आशूर (मोहर्रम) मनाया जाएगा. लेकिन एक बार फिर से देश में कोरोना काल के चलते मोहर्रम के दिन ताजिए नहीं निकाले जाएंगे. लेकिन कोरोना नियमों का पालन करते हुए चुनिंदा लोगों के साथ मोहर्रम की रस्मों को अदा किया जा सकता है.
इसी कड़ी में मुरादनगर के इमामबाड़े में मोहर्रम से पहले तैयारियां शुरू हो गई हैं. इमामबाड़े को सजाया जा रहा है. आखिर इस बार किस तरीके से मनाया जाएगा मुरादनगर में मोहर्रम इसी को जानने के लिए ईटीवी भारत ने शिया समुदाय की कमेटी अंजुमन यादगारे हुसैन के अध्यक्ष भुरे चौधरी से की खास बातचीत.