दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लॉकडाउन के बीच रिटा. चिकित्सा अधिकारी की गाड़ी चोरी - चोर

गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में रहने वाले रिटायर्ड आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लव कुश कुमार की बीती रात उनके घर के बाहर उनकी सफेद रंग की गाड़ी चोरी कर ली गई. चोरों ने गाड़ी की ड्राइविंग सीट वाली साइड का शीशा तोड़ कर सिक्योरिटी लॉक खोल लिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए.

Thief absconded after stealing a car from a retired medical officer amidst lockdown in Ghaziabad
गाजियाबाद गाजियाबाद क्राइम न्यूज लॉकडाउन रिटायर्ड आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी कार चोरी चोर गाजियाबाद पुलिस

By

Published : Jul 12, 2020, 12:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी में पूर्णरूप से लॉकडाउन के बावजूद चोरों ने रिटायर्ड चिकित्सा अधिकारी की गाड़ी चोरी कर ली. मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है. यहां रहने वाले रिटायर्ड आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लव कुश कुमार ने बीती रात अपने घर के बाहर अपनी सफेद रंग की गाड़ी खड़ी की थी. चोरों ने गाड़ी की ड्राइविंग सीट वाली साइड का शीशा तोड़ा और कुछ ही पलों में गाड़ी लेकर फरार हो गए.

लॉकडाउन के बीच रिटा. चिकित्सा अधिकारी की गाड़ी हुई चोरी

जाहिर है चोरों ने दिखा दिया है कि उन्हें पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है. पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय कंप्लीट लॉकडाउन है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस है. लेकिन उसके बावजूद वारदात अंजाम देने में चोर पीछे नहीं हट रहे हैं, जिससे पुलिस के दावों की पोल खुल गई है.



इलाके का CCTV कैमरे भी खराब

गाड़ी जिस इलाके में चोरी हुई है, उस इलाके के CCTV कैमरे भी कई दिनों से खराब पड़े हुए हैं. शायद चोरों को भी इस बात की जानकारी थी. तभी उन्होंने रात को 9:00 बजे के बाद ही किसी वक्त इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि जिस रास्ते से चोर गाड़ी को लेकर भागे होंगे, पुलिस उस रास्ते की सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी. उससे गड़ी के चोरी होने का टाइम पता चल जाएगा.



सिक्योरिटी सिस्टम खोलना बाएं हाथ का खेल

चोरों ने गाड़ी के ड्राइविंग सीट वाली साइड का शीशा तोड़ने के बाद गाड़ी का सिक्योरिटी सिस्टम कुछ ही पलों में खोल लिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए. इससे साफ है कि चोर काफी शातिर रहे होंगे. इससे पहले भी लग्जरी गाड़ियां चोरी होने की वारदातें सामने आती रही हैं. जिनमें कुछ ही पलों में चोरों ने गाड़ी का सिक्योरिटी सिस्टम तोड़ दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details