नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं. साहिबाबाद की डीएलएफ कॉलोनी से डिलीवरी ब्वॉय का बैग लेकर बाइक सवार चोर फरार हो गए. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. डिलीवरी ब्वॉय चंदन एक घर में ई कॉमर्स कंपनी का सामान डिलीवर करने गया था. चंदन जब डिलीवरी का पैकेट लेकर बिल्डिंग की तरफ गया तो कंपनी के बाकी सामान से भरा हुआ बैग चंदन की बाइक पर लटका हुआ था.
तभी बाइक पर दो युवक आते हैं और चंदन की बाइक की तरफ जा कर बैग के सेफ्टी बेल्ट को काट देते हैं. पलक झपकते ही दोनों चोर बैग लेकर फरार हो जाते हैं. ये सब कुछ सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. बैग में करीब 50 हजार रुपये की कीमत का सामान था, जो अलग-अलग लोगों को डिलीवरी किया जाना था.
साहिबाबाद पुलिस को दी गई शिकायत
मामले की शिकायत और सीसीटीवी साहिबाबाद पुलिस को दे दिया गया है और पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. डीएलएफ कॉलोनी वाला इलाका एक रिहायशी कॉलोनी है और यहां से चोरों का भागना आसान नहीं था. लेकिन फिर भी उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि वह डिलीवरी ब्वॉय द्वारा डिलीवरी दिए जाने के वक्त में ही बैग को चोरी करके फरार हो गए.