दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कमाल है! सुरक्षित घर देने वाले GDA के ऑफिस की दीवार ही गिर गई - wall collapse

जीडीए के ऑफिस के पीछे की दीवार काफी वक्त से जर्जर हालत में थी. दोपहर के वक्त अचानक वह दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. गनीमत इस बात की रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.

GDA के ऑफिस की गिरी दीवार etv bharat

By

Published : Jul 10, 2019, 9:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) लोगों को रहने के लिए सुरक्षित मकान मुहैया कराता है. हैरानी की बात ये है कि आज खुद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के ऑफिस की दीवार गिर गई.

GDA के ऑफिस की गिरी दीवार

इस घटना से एक बात साफ हो गई है कि प्राधिकरण दूसरों को मजबूत और अच्छे आवास देने का वादा करता है. लेकिन अपने आफिस की दीवार तक ठीक नहीं कर सका.

बल्लियों के सहारे रुकी है दीवार
जीडीए के ऑफिस के पीछे की दीवार काफी वक्त से जर्जर हालत में थी. आज दोपहर अचानक वह दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. दीवार के किनारे कई छोटे बड़े दुकानदार बैठते हैं.

गनीमत इस बात की रही कि कोई जनहानि नहीं हई. हालात ये हैं कि जीडीए की दीवार को लकड़ी की बल्लियों के सहारे रोका गया है.

शिकायत पर ध्यान नहीं दिया
जीडीए की दीवार गिरने के संबंध में स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि कल हुई भारी बारिश के कारण दीवार के नीचे पानी जमा हो गया था.

जिस कारण दीवार कर गिर गई, प्राधिकरण के इंजीनियरों से कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन इसके बावजूद दीवार की मरम्मत नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details