नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिनिधि पं. ललित शर्मा ने गौड़ कान्वेंट पब्लिक स्कूल संगम विहार में मजदूरों के लिए अस्थायी कैम्प बनवाया है.
लोनी: मजदूरों के ठहरने के लिए बनाया गया अस्थाई कैंप, 500 लोगों के खाने की व्यवस्था - lockdown
गाजियाबाद में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिनिधि पं. ललित शर्मा ने गौड़ कान्वेंट पब्लिक स्कूल संगम विहार में मजदूरों के लिए अस्थायी कैम्प बनवाया है.
मजदूरों के ठहरने के लिए बनाया गया अस्थाई कैंप
यहां 50 परिवार के रहने की व्यवस्था की गई है, साथ ही जरूरत पड़ने पर अन्य स्कूलों में भी कैम्प बनाया जा सकता है. विधायक की टीम यहां रोजाना 500 से ज्यादा लोगों तक पका हुआ भोजन पहुंचा रही है.
विधायक प्रतिनिधि ललित शर्मा ने कहा कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर की अपील का मजदूर वर्ग सम्मान करें और पलायन ना करें. साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की जाएगी.