नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है. सर्दी की इस बारिश ने लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है.
गाजियाबाद: लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट, बढ़ी ठंड - etv bharat
गाजियाबाद में पिछले 24 घंटों से लगातार रुक-रुक बारिश हो रही है. बारिश की वजह से गाजियाबाद के तापमान में भी गिरावट आई है.
ठंड और बारिश की वजह से आज गाजियाबाद में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई थी. जिसकी वजह से बच्चे फिलहाल इस परेशानी से बच गए हैं. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड में इजाफा हो गया है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है.
न्यूनतम तापमान में गिरावट
गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम के जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड अभी और बढ़ सकती है. डॉक्टर आरके पोद्दार से हमने इस विषय में बात की. उनका कहना है कि ठंड के इस बदलते स्वरूप में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. लगातार बदलता हुआ मौसम का मिजाज अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है.