नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाज :ग़ाज़ियाबाद के मसूरी इलाके में एक किशोरी की लाश उसके घर में संदिग्ध हालत में मिली है. परिजनों का कहना है कि उसने सुसाइड कर लिया है, लेकिन हालात किसी और तरफ इशारा कर रहे हैं. लिहाजा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को फिलहाल तफ्तीश आगे बढ़ाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की दरकार है.
दबारसी गांव में 14 साल की लड़की की संदिग्ध मौत का मामला पुलिस के लिए बड़ी गुत्थी बन गया है. परिजनों ने बताया कि लड़की ने आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस के गले यह बात नहीं उतर रही है कि 14 साल की लड़की ने बिना किसी वजह के सुसाइड कर लिया.
मसूरी में घर में संदिग्ध हालत में मिली किशोरी की लाश, पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार आखिर कोई बेवजह अपनी जान क्यों देगा. ये एक बड़ा सवाल है. जिसके लिए पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. गांव में इस मामले को लेकर जितने मुंह, उतनी बातें सुनने को मिल रही हैं. दबी जुबान से लोग ऑनर किलिंग की बात कह रहे हैं, लेकिन सच अभी बहुत दूर है.
मसूरी में घर में संदिग्ध हालत में मिली किशोरी की लाश, पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार इसे भी पढ़ें :Sedition Law: राजद्रोह मामलों की कार्यवाही पर SC ने लगाई रोक, नई FIR दर्ज नहीं होंगी
ग़ाज़ियाबाद पुलिस का कहना है कि मौके से किसी तरह का कोई साक्ष्य नहीं मिला है और न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है. ऐसे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. लिहाजा तफ्तीश बढ़ाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा.