दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: संजय नगर में बंदरों की संदिग्ध मौत, लोगों में दहशत - Sanjay Nagar of Ghaziabad

लोगों ने जानकारी दी है कि एक बंदर गायब हो चुका है. उस बंदर का शरीर नीला पड़ गया था. इसकी जानकारी भी वन विभाग तक पहुंचाई गई थी, लेकिन वह बंदर अब नहीं मिल रहा है. इस तरह से बंदरों के साथ हुई घटना के बाद इलाके के लोग स्तब्ध हैं.

Suspected death of monkeys in Sanjay Nagar of Ghaziabad
गाजियाबाद : संजय नगर में बंदरों की संदिग्ध मौत, लोगों में दहशत

By

Published : May 10, 2020, 6:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 2 दिन में हुई तीन बंदरों की संदिग्ध मौत के बाद इलाके के लोगों की चिंता बढ़ गई है. मामला संजय नगर इलाके का है जहां से एक वीडियो वायरल हुआ है.

बंदरों की मौत पर क्या कह रहे हैं लोग

वीडियो में पेड़ पर लटके बंदर को तकलीफ में देखा जा सकता है. वीडियो में पेड़ पर लटके हुए एक बंदर के बारे में दावा भी किया जा रहा है कि सांस लेने में दिक्कत के बाद बंदर की मौत हुई है.

लोगों का कहना है कि शहरी इलाकों में खाना-पीना नहीं मिलने से बंदरों की मौत हुई है. हालांकि वन विभाग मामले की जांच में जुटा है. वन विभाग को मौके पर कोई बंदर का शव नहीं मिला.

लोगों ने वन विभाग को बताया है कि शव दफना दिए गए हैं. लोगों का कहना है कि वो इन बंदरों को रोजाना खाने-पीने का सामान देते थे. इसके बावजूद किसी को समझ नहीं आ रहा की बंदरों के साथ यह सब कैसे हो गया. बढ़ती गर्मी भी बंदरों की परेशानी की वजह हो सकती है, ऐसा माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details