नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 2 दिन में हुई तीन बंदरों की संदिग्ध मौत के बाद इलाके के लोगों की चिंता बढ़ गई है. मामला संजय नगर इलाके का है जहां से एक वीडियो वायरल हुआ है.
बंदरों की मौत पर क्या कह रहे हैं लोग वीडियो में पेड़ पर लटके बंदर को तकलीफ में देखा जा सकता है. वीडियो में पेड़ पर लटके हुए एक बंदर के बारे में दावा भी किया जा रहा है कि सांस लेने में दिक्कत के बाद बंदर की मौत हुई है.
लोगों का कहना है कि शहरी इलाकों में खाना-पीना नहीं मिलने से बंदरों की मौत हुई है. हालांकि वन विभाग मामले की जांच में जुटा है. वन विभाग को मौके पर कोई बंदर का शव नहीं मिला.
लोगों ने वन विभाग को बताया है कि शव दफना दिए गए हैं. लोगों का कहना है कि वो इन बंदरों को रोजाना खाने-पीने का सामान देते थे. इसके बावजूद किसी को समझ नहीं आ रहा की बंदरों के साथ यह सब कैसे हो गया. बढ़ती गर्मी भी बंदरों की परेशानी की वजह हो सकती है, ऐसा माना जा रहा है.