नई दिल्लीः गंगाराम अस्पताल में डॉक्टराें ने गर्दन में लगभग छह सेमी आकार के बने एक ट्यूमर को निकालकर कश्मीर के एक 60 वर्षीय पुरुष काे नई जिंदगी दी है. मरीज को सांस लेने में कठिनाई हाे रही थी. ठीक से भाेजन भी नहीं निगल पा रहा था. आवाज में बदलाव की भी शिकायत थी. सर गंगा राम अस्पताल के ईएनटी और हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी विभाग में जांच की गई. पाया गया कि गर्दन और ऊपरी छाती के निचले हिस्से में लगभग छह सेमी आकार का ट्यूमर है. श्वासनली (विंड पाइप) और भोजन नली को काफी संकुचित कर रहा था.
सर गंगा राम अस्पताल के हेड एण्ड नेक ऑन्कोसर्जरी ईएनटी डिपार्ट में कंसलटेंट डॉ. संगीत कुमार अग्रवाल बताते हैं कि ट्यूमर बहुत rare था. सर्जरी में मस्तिष्क, भोजन नली और श्वासनली (विंड पाइप) में जाने वाली प्रमुख रक्त वाहिकाओं को बचाने की चुनौती थी. ट्यूमर श्वासनली, भोजन नली, कशेरुक, गर्दन और ऊपरी छाती की प्रमुख रक्त वाहिकाओं सहित सभी महत्वपूर्ण संरचनाओं का पालन करता था. इसे सुरक्षित रूप से हटा दिया गया. रोगी को अब राहत मिली और बिना किसी जटिलता के छुट्टी दे दी गई है.
सर्जरी के दौरान ट्यूमर हवा की नली, भोजन नली, कशेरुका (पीठ की हड्डी), गर्दन और ऊपरी छाती की प्रमुख रक्त वाहिकाओं से जुड़ा हुआ पाया गया. धीमी और सावधानीपूर्वक विच्छेदन के साथ ट्यूमर को विच्छेदित किया गया. सभी प्रमुख रक्त वाहिकाओं, भोजन नली, वायु नली और छाती की रक्त वाहिकाओं से सुरक्षित रूप से अलग किया गया. लगभग तीन घंटे तक सर्जरी चली.