दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद बार एसोसिशन के अध्यक्ष चुने गए सुनीत दत्त, उपाध्यक्ष बने हरप्रीत जग्गी - ghaziabad news

सुनील दत्त त्यागी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए तो वहीं उपाध्यक्ष के पद पर हरप्रीत सिंह जग्गी निर्वाचित हुए हैं.

सुनील दत्त त्यागी और हरप्रीत सिंह जग्गी etv bharat

By

Published : Jul 12, 2019, 11:08 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए हुए चुनाव में सुनील दत्त त्यागी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेंद्र चौधरी को 12 वोटों से हराया.


सुनील दत्त त्यागी को जहां 561 वोट मिले तो वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेंद्र चौधरी को 549 वोट मिले.


उपाध्यक्ष के पद पर हरप्रीत सिंह जग्गी निर्वाचित हुए हैं. उन्हें कुल 999 मत प्राप्त हुए. वहीं उनके प्रतिद्वंदी ओमवीर सिंह रावल को 654 मत मिले. सचिव पद के लिए हुए मतदान में विजय गौड़ को 909 वोट हासिल हुए. वहीं उनके प्रतिद्वंदी ओमेश्वर त्यागी को 744 मत मिले.

सुनील दत्त त्यागी बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष


एल्डर कमिटी की निगरानी में हुई गिनती
बता दें कि गाजियाबाद बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी. जो शाम 5 बजे खत्म हुई. उसके बाद देर शाम एल्डर कमिटी की कड़ी निगरानी में वोटों की गिनती शुरू की गई. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कोर्ट परिसर के अंदर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती भी की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details