नई दिल्ली/गाजियाबाद:लाॅकडाउन के कारण काफी दिक्कतों का सामना कर रहे और आर्थिक नुकसान झेल रहे किसानों के लिए गाजियाबाद जिले के मुरादनगर क्षेत्र में शनिवार रात हुई बारिश राहत लेकर आई है. जिससे गन्ने के खेतों में पानी भर गया. गन्ने की खेती करने वाले किसान का कहना है कि ये बारिश उनके लिए काफी फायदेमंद रही.
गन्ने की खेती के लिए राहत लेकर आई बारिश गन्ने की खेती करने वाले किसान अजय कुमार ने बताया कि काफी दिनों से पड़ रही गर्मी में शनिवार रात हुई बारिश से उनको फायदा हुआ है और गन्ने के खेतों में पानी की कमी पूरी हो गई है. इसके साथ ही उनका कहना है कि अगर ऐसे ही एक-दो बारिश और हो जाती हैं तो उनको गन्ने की खेती में काफी फायदा होगा.
बारिश से गन्ने की खेती को फायदा
ईटीवी भारत को किसान अजय कुमार ने बताया कि वो गन्ने के खेतों में पानी भरने वाले थे, लेकिन बारिश होने की वजह से उनको फायदा हो गया और जितनी ज्यादा बरसात होगी उतना ही गन्ने की फसल को फायदा होगा.
टिड्डी दल का कोई खतरा नहीं
इसके साथ ही टिड्डी दल के प्रकोप को लेकर किसान का कहना है कि मुरादनगर क्षेत्र में अभी टिड्डी दल के खतरे की कोई आशंका नहीं है, लेकिन फिर भी वो एहतियातन अपनी फसलों पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर रहे हैं.