नई दिल्ली: गाजियाबाद के वैशाली स्थित मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बोन कैंसर की सफल सर्जरी की है. डॉक्टरों ने बोन कैंसर से पीड़ित 6 वर्ष के मासूम और किशोर का सफल ऑपरेशन किया. मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विवेक कुमार ने बताया कि इंदिरापुरम में रहने वाला 6 साल का अचिंत्य कुछ माह पूर्व स्कूल में गिर गया था. इससे उसके दाहिने पैर में चोट लगी थी.
मैक्स अस्पताल में दो सफल बोन कैंसर सर्जरी के बारे में बताते डॉक्टर चोट बन गई बोन कैंसर
धीरे-धीरे चोट ने बोन कैंसर (ओस्टियोसार्कोमा) का रूप ले लिया था. इसके बाद से परिजन अचिंत्य के उपचार को लेकर काफी परेशान हुए और उसका स्कूल जाना भी छूट गया. वैशाली के मैक्स हॉस्पिटल में अचिंत्य का इलाज हुआ और ऑर्थोपेडिक सर्जन ने अपनी टीम के साथ उसका ऑपरेशन किया. यह ऑपरेशन करीब 10 घंटे तक चला. ऑपरेशन के बाद अचिंत्य पूरी तरह स्वस्थ है.
किशोर का भी सफल ऑपेरशन
साथ ही डॉक्टरों की टीम ने पुणे निवासी किशोर आदित्य की जांघ के बोन कैंसर की भी सफल सर्जरी की. किशोर आदित्य 15 वर्ष की उम्र से जांघ में हुए बोन कैंसर से पीड़ित था. पुणे में रहने वाले आदित्य को 5-6 बार कीमोथेरेपी दी गई थी, लेकिन दोबारा से वह कैंसर की चपेट में आ गया था. मैक्स हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने आदित्य का टोटल फीमर रिप्लेसमेंट कर उसे कैंसर से मुक्ति दिलाई. हॉस्पिटल के यूनिट हेड डॉ गौरव अग्रवाल ने डॉक्टरों की टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी.
बोन कैंसर के लक्षण
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर विवेक कुमार ने बताया कि शरीर के किसी भी हिस्से में लगातार सूजन रहना, बिना किसी खास चोट के आए फ्रैक्चर होना, लगातार दर्द बने रहना बोन कैंसर के लक्षण हैं. इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के बजाय समय रहते डॉक्टर के पास जाना चाहिए, जिससे सही समय पर सही उपचार हो पाए.