नई दिल्ली: कंपटीशन के इस दौर में प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के लिए कई बार छात्रों को कोचिंग की आवश्यकता पड़ती है. कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति छात्रों को कोचिंग करने की इजाजत नहीं देती है. आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत की है. योगी सरकार ने सिविल सर्विसेज, एनडीए, सीडीएस, नीट और जेईई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह योजना शुरू की है. योजना में ऐसे सभी छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी, जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं.
गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक के मुताबिक "मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जिला स्तर छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी. नि:शुल्क कोचिंग के लिए छात्र abhyuday.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. जेईई प्रवेश परीक्षा की तारीख 18 मई है. उन्होंने बताया नीट प्रवेश परीक्षा की तारीख 19 मई है. सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा (प्रारंभिक) की प्रवेश परीक्षा 21 मई को होगी."