दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हिंडन एयरपोर्ट कर्मचारियों ने ली शपथ, ना भ्रष्टाचार करेंगे-ना करने देंगे

हिंडन सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल पर तैनात कर्मियों ने भ्रष्टाचार न करने की शपथ ली. सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत जुटे कर्मचारियों को टर्मिनल की निदेशिका शोभा भारद्वाज ने शपथ दिलाई.

staff Hindon Civil Airport Terminal vow no corruption ghaziabad

By

Published : Oct 28, 2019, 7:12 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 7:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:हिंडन सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल पर तैनात कर्मियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ ली. एयरपोर्ट स्टाफ के साथ ही वहां की सुरक्षा का जिम्मा उठा रहे पुलिसकर्मियों ने भी शपथ लेते हुए कहा कि वह किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार में ना तो खुद लिप्त होंगे ना किसी को होने देंगे.

टर्मिनल की निदेशिका शोभा भारद्वाज ने दिलाई शपथ
सोमवार को साहिबाबाद स्थित हिंडन सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल पर वहां के सभी अधिकारी और सुरक्षकर्मी इकट्ठा हुए. साथ ही टर्मिनल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी वहां जुटे.
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत जुटे कर्मचारियों को टर्मिनल की निदेशिका शोभा भारद्वाज ने शपथ दिलाई. सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह खोड़ा के साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों ने शपथ ली.

'साथ मिलकर काम करने की जरूरत'
शपथ लेते हुए सभी ने कहा कि वह मानते हैं कि भ्रष्टाचार हमारे देश की आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक प्रगति के लिए प्रमुख बाधाओं में से एक है. ऐसे में सरकार के साथ ही नागरिक और निजी क्षेत्र जैसे सभी हित कारकों को भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए साथ मिलकर काम करने की जरूरत है.


कर्मियों ने कहा कि हर नागरिक को सतर्क रहना चाहिए और हर समय ईमानदारी, सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिए. साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करना चाहिए.


इसके साथ ही उन्होंने शपथ लेते हुए कहा कि वह जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी और कानून के नियमों का पालन करेंगे. साथ ही ना तो स्वयं रिश्वत लेंगे नहीं किसी को देंगे। सभी कार्यों को ईमानदारी और पार्षद पारदर्शिता करना व भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की सूचना संबंधित विभाग को देने की शपथ भी ली.

Last Updated : Oct 28, 2019, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details