नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी की विशेष पुलिस टीम ने 194 कोरोना मरीजों को ट्रेस कर लिया. इनमें से कुछ लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से जानकारी छुपाई थी, तो कुछ लोगों ने अपना टेस्ट नहीं करवाया था.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने गठित की सर्विलांस टीम आपको बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एक विशेष सर्विलांस टीम गठित की थी. इस टीम ने अलग-अलग इलाकों से 194 कोरोना मरीजों को तलाश लिया. अगर इन कोरोना मरीजों की पहचान नहीं हो पाती, तो ये और ज्यादा संक्रमण फैला सकते थे.
सभी मरीजों को अस्पताल में किया एडमिट
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 194 पॉजिटिव लोगों को ट्रेस कर हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. इसके साथ ही लगातार हाथ धोने, सैनिटाइजर, मास्क का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
अपराध शाखा के पुलिस अधीक्षक कर रहे नेतृत्व
एसएसपी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को पुलिस की तरफ से हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाती रहे. कोरोना मरीजों को ट्रेस करने के लिए पुलिस की जो टीम बनाई गई है, उसका नेतृत्व अपराध शाखा के पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं.
बता दें कि जितनी जल्दी कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान करके उन्हें अस्पताल ले जाया जाएगा, आसपास के इलाकों के लोगों के लिए उतना ही बेहतर होगा. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से अलग पुलिस की यह टीम काफी ज्यादा कारगर साबित हो रही है.