नई दिल्ली/गाजियाबाद :जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी (SSP Ghaziabad Muniraj G) शनिवार को आधी रात के समय हाथ में तिरंगा लेकर हाइवे के साथ साथ जिले की सड़कों पर भी दौड़ते नजर आए. अपने कप्तान को देर रात सड़कों पर दौड़ता देख दूसरे पुलिसकर्मी भी उनके साथ दौड़ में शामिल होते जा रहे थे. इस दौरान कई स्थानीय थानों के पुलिसकर्मी तो थक गए मगर एसएसपी साहब अंत तक अपने हाथ में तिरंगा लेकर सीधे दौड़ते रहे. आखिरकार पुलिस कप्तान अपनी 22 किलोमीटर दौड़ कर तिरंगे के साथ हॉफ मैराथन का लक्ष्य पूरा करने के बाद ही रुके.
देश में आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) को लोग अलग अलग अंदाज में मना रहे हैं. कुछ लोग पैदल तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं तो कुछ लोग बाइक पर तिरंगा लहराते हुए अपना जोश दिखा रहे हैं. लेकिन आजादी के जश्न के चलते सभी के अंदर जोश देखने को मिल रहा है. इसी दौरान गाजियाबाद एसएसपी ने अमृत महोत्सव के दौरान देशभक्ति की भावना को प्रबल करने का संदेश अपने अलग अंदाज में दिया. इसके लिए उन्होंने 22 किलोमीटर लंबी हॉफ मैराथन (22 KM Half Marathon) दौड़ पूरी की. इस दौरान उन्होंने अपनी दौड़ गाजियाबाद के देहात में स्थित निवाड़ी थाने से शुरू की और मोदीनगर और मुरादनगर थाने होते हुए दुहाई पर पहुंच कर समाप्त किया.
इसे भी पढ़ें :गाजियाबाद पुलिस की Half Marathon Run, चल रहा हर घर तिरंगा कार्यक्रम