दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, बिहार के मुजफ्फरपुर जाएंगे 1440 प्रवासी - lockdown

देश के अलग-अलग राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलने की खबरें आ रही थीं. इस दौरान श्रमिक इंतजार कर रहे थे कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाए और आज वो घड़ी आ गई, जब ट्रेन चलाई जा रही है. सभी मजदूर इंतजार कर रहे हैं, कि जल्द से जल्द ट्रेन तक पहुंचे.

Corona virus
रेलवे स्टेशन से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 15, 2020, 4:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन से आज शाम बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. इसमें 1440 प्रवासी मजदूरों को भेजा जाएगा. इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. फिलहाल गाजियाबाद के कवि नगर रामलीला ग्राउंड में सभी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. यहां से उन्हें रेलवे स्टेशन भेजा जाएगा, जहां से 7:00 बजे ट्रेन रवाना होगी.

रेलवे स्टेशन से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन



श्रमिक स्पेशल ट्रेन का था इंतजार

देश के अलग-अलग राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलने की खबरें आ रही थीं. इस दौरान श्रमिक इंतजार कर रहे थे कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाए और आज वो घड़ी आ गई, जब ट्रेन चलाई जा रही है. सभी मजदूर इंतजार कर रहे हैं, कि जल्द से जल्द ट्रेन तक पहुंचे.



ऑनलाइन पोर्टल पर कराया था रजिस्ट्रेशन

इन सभी मजदूरों ने ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसके बाद सरकार ने इनकी परेशानी को समझा और गाजियाबाद से स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दी. रेलवे स्टेशन से लेकर, ट्रेन तक को सैनिटाइज कराया गया है और हर तरह के इंतजाम ट्रेन में इन मजदूरों के लिए किए जा रहे हैं. खाने-पीने की व्यवस्था से लेकर सुरक्षा के भी तमाम इंतजाम ट्रेन में किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details