नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश इस वक्त संकट की घड़ी में है. ऐसे में कुछ ऐसे भी कोरोना योद्धा हैं, जो गुमनाम हैं, लेकिन फिर भी देश की सेवा में लगे हैं. उन्हीं में दवा की सप्लाई करने वाले लोग भी शामिल हैं. गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित दवाई की सप्लाई का बड़ा गोदाम है.
दवा सप्लाई में लगे कोरोना के कर्मवीर जहां से प्रदेश के मुख्य जिलों में दवा की सप्लाई होती है. यहां काम करने वाले लोग सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए, दवा की सप्लाई भेज रहे हैं.
जरूरी दवाइयां होती हैं सप्लाई
डायलिसिस और खांसी जुकाम के अलावा सबसे जरूरी पेरासिटामोल दवा इस गोदाम से सप्लाई होती है. जिससे दवा की कमी ना हो. गोदाम के संचालक सनी का कहना है कि सभी कर्मचारियों को वैकल्पिक दिनों में काम पर बुलाया जा रहा है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, और इनके रोजगार के साथ-साथ दवा की सप्लाई भी सुचारू रहे.
दवा के इस गोदाम में काम करने वाले उचित नारायण से हमने बात की. उनका कहना है कि दिन भर यही प्रयास करते हैं, कि दवा की सप्लाई पर किसी भी तरह का मामूली असर भी ना पड़े. जिससे सभी जरूरतमंदों तक दवा पहुंचती रहे.
पहले के मुकाबले यहां कर्मचारियों की संख्या आधी कर दी गई है. आधे कर्मचारी वैकल्पिक दिनों में काम करते हैं लेकिन काम पर किसी तरह का असर ना हो, इसलिए डबल शिफ्ट में भी काम कर रहे हैं.