नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी जनरल वीके सिंह और कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी डॉली शर्मा को कड़ी टक्कर देने के उद्देश्य से गठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है. गठबंधन ने सुरेंद्र कुमार मुन्नी की जगह सुरेश बंसल के नाम की घोषणा की तो वैसे ही गाजियाबाद में चुनावी हलचल तेज हो गई है.
इसी कड़ी में आज गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में स्थित एक निजी फार्म हाउस में सपा ,बसपा और रालोद यानी गठबंधन द्वारा अपने प्रत्याशी सुरेश बंसल को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया.
'जनरल वीके सिंह को गधे पर बैठाकर वापस भेजने का काम करेगा गठबंधन' बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिला अध्यक्ष मधु चौधरी ने तो यहां तक कह डाला कि इस बार गठबंधन बीजेपी को कड़ी टक्कर देते हुए जनरल वीके सिंह को उतनी ही वोटों से हराने का कार्य करेगा जितनी वोटों से वह जीते थे. और उसके बाद उन्हें गाजियाबाद से गधे पर बैठाकर वापस भेजने का काम गठबंधन ही करेगा.
बताया जा रहा है कि जिस समय सपा नेता द्वारा जनरल वीके सिंह पर आपत्तिजनक बयान दिया गया. उस समय बैठक में गठबंधन के दलों के शीर्ष नेता मौजूद थे. लेकिन किसी भी नेता ने इस पर आपत्ति नहीं जताई.
इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि अगर सपा नेत्री द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है तो सपा नेत्री पर कार्रवाई की जाएगी.