दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: कच्ची सड़क पर घूमता हुआ सांप CCTV में कैद - Ghaziabad News

मुरादनगर की फ्रेंड्स कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे में 2 मीटर से भी अधिक लंबा सांप घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि गली में सड़कें और नालियां ना बने होने और जलभराव के कारण यहां पर सांप पैदा हो रहे हैं.

Muradnagar
मुरादनगर

By

Published : Jul 16, 2020, 3:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर के NH-58 पर स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में नाली और सड़कें ना बनी होने से कच्चे रास्तों पर 2 मीटर से भी लंबे जहरीले सांप घूम रहे हैं, जिनको सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है.

कच्ची सड़कों पर घूमते हुए सांप सीसीटीवी में कैद

गलियों में घूमते रहते हैं सांप

ईटीवी भारत को फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी राजकुमार चौधरी ने बताया कि उनके कॉलोनी में नालियां, सड़कें ना बनी होने और जलभराव होने के कारण गलियों में सांप घूम रहे हैं, जिनकी वजह से खतरा पैदा हो रहा है. लेकिन इन सबके बावजूद उनकी कॉलोनी में नालियां और सड़कें नहीं बनाई जा रही हैं.

सांप के काटने से हो चुकी है मौत

अभी बीते कुछ दिनों पहले ही मुरादनगर की इन्द्रा कॉलोनी में सड़क ना बनी होने से एक जहरीला सांप घर में घुस आया था जिसने अपने घर पर नीचे फर्श पर सोए हुए युवक को दो बार काट दिया था. जिसमें उसकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details