दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

GDA में सिंगल विंडो सिस्टम के बावजूद लोग परेशान - single window system

जीडीए में सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने के बाद भी लोगों की समस्याओं का समाधान होता नहीं दिख रहा है. संपत्ति रजिस्ट्रेशन, म्यूटेशन, फ्री-होल्ड सहित अन्य कार्यों के लिए लोगों को बाबुओं व अधिकारियों के चक्कर ना काटने पढ़ें इसलिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया था, लेकिन GDA में अभी तक कुल 508 शिकायतें हैं लंबित पड़ी है.

GDA में 508 शिकायतें लंबित

By

Published : May 20, 2019, 11:09 AM IST

Updated : May 20, 2019, 2:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के ऑफिस में लोगों की सहूलियत के लिए बनाए गए सिंगल विंडो सिस्टम नकारा साबित हो रहे हैं. दिसंबर महीने में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत की थी.

GDA में 508 शिकायतें लंबित

उद्घाटन के वक्त जीडीए के अधिकारियों का दावा था कि सिंगल विंडो सिस्टम के चालू होने से रिश्वतखोरी बंद हो जाएगी और जीडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार में कमी आएगी.

अधिकारियों की बुलाई बैठक
आपको बता दें कि अभी सिंगल विंडो सिस्टम में 1,198 शिकायतें लंबित है. इनमें से 508 शिकायतों की समय सीमा भी पूरी हो चुकी है. सिंगल विंडो सिस्टम के तहत आने वाले आवेदन एवं उनके निस्तारण में अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है.

इसी वजह से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने सिंगल विंडो सिस्टम की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई है.

508 शिकायतें हैं लंबित
जीडीए की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने एक दिसंबर 2018 से सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था लागू की थी. रिसेप्शन काउंटर पर सिंगल विंडो सिस्टम योजना के साथ 5 काउंटर बनाए गए थे. जहां लोगों के शिकायत पत्र जमा किए जाते थे.

शुरुआती कुछ दिनों में तो यह व्यवस्था कारगर सिद्ध हुई लेकिन वक्त बीतने के साथ अधिकारी फिर से अपने पुराने रवैया में ढल गए. जिसके कारण आज समय सीमा समाप्त हो जाने के बावजूद प्राधिकरण में 508 शिकायतें लंबित है.

Last Updated : May 20, 2019, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details