नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में शनिवार की सुबह सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से चोरी हुए 2 दिन के मासूम बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं बच्चे को चोरी करने वाले किन्नर और उसके साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. बच्चे को चोरी करने के पीछे की जो वजह सामने आई है, वह बेहद चौंकाने वाली है.
पकड़े गए आरोपियों में विजय उर्फ राहुल मुरादनगर इलाके का ही रहने वाला है. उसका साथी प्रिंस हापुड़ का रहने वाला है. बताया जाता है कि दोनों ने कुछ समय पहले विवाह कर लिया था. किन्नर के साथ हुए युवक के विवाह के बाद सवाल उठा कि अब दोनों माता-पिता कैसे बनेंगे. इस पर विजय ने प्रिंस के साथ मिलकर एक साजिश रची.
दोनों ने कई दिनों तक मुरादनगर के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर नजर रखी. जैसे ही इन्हें पता चला कि 2 दिन पहले यहां पर एक बच्चे का जन्म हुआ है, तो दोनों ने सरकारी व्यवस्था में लापरवाही का फायदा उठाकर नवजात बच्चे को चोरी कर लिया.
पुलिस ने परिजनों को वापस सौंपा वायरल वीडियो हटाने को लेकर युवक पर हमला, आरोपी गिरफ्तार
किन्नर ने अपने मोहल्ले वालों को जाकर बताया कि दोनों ने मिलकर बच्चे को जन्म दिया है, बकायदा जश्न भी मनाया गया लेकिन इस बीच बच्चे की तलाश में जुटी हुई पुलिस विजय और उसके साथी प्रिंस तक पहुंच गई और दोनों से बच्चा भी सकुशल बरामद हो गया.
ड्रग्स तस्करी: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में एम्फैटेमिन के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार
बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस का परिवार वालों ने शुक्रिया अदा किया है. हालांकि इसी परिवार ने गुस्से में लोगों के साथ मिलकर घटना के बाद जाम लगा दिया था. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था.
बता दें, इस मामले में सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों पर FIR भी दर्ज की गई है. सवाल यही था कि एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से बच्चा चोरी होने के पीछे कौन लोग हैं लेकिन जब एक किन्नर की साजिश का पर्दाफाश हुआ है, तो उसे सुनकर हर कोई हैरान है.