नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज जिला कोर्ट में गुरूवार को एक बम धमाका हुआ. जिसके बाद गाजियाबाद जिला न्यायालय परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
लखनऊ के कोर्ट में बम धमाका, अलर्ट पर गाजियाबाद पुलिस - गाजियाबाद पुलिस
लखनऊ के वजीरगंज जिला कोर्ट में गुरूवार को एक बम धमाका हुआ. जिसके बाद गाजियाबाद के जिला न्यायालय परिसर की भी सुरक्षा बड़ा दी गई.
वजीरगंज जिला कोर्ट में बम धमाका
गाजियाबाद पुलिस ने कोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया है. इस दौरान पुलिस ने कोर्ट परिसर की पार्किंग व्यवस्था, कैंटीन एवं वकीलों के चैंबरों के आसपास के इलाकों की भी चेकिंग की.
एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश पर एसएचओ कविनगर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ कोर्ट परिसर व आसपास के एरिया में डॉग एस्कॉर्ट की सहायता से चेकिंग की गई.