नई दिल्ली/गाजियाबाद : कवि नगर पुलिस ने ज्ञानेंद्र नाम के सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री मालिक ने ज्ञानेंद्र को फैक्ट्री की सुरक्षा के लिए रखा था. लेकिन ज्ञानेंद्र ने फैक्ट्री में सो रहे अपने एक साथी पर मामूली बात पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
गार्ड ने मामूली बात पर अपने साथी पर चला दी गोली इतना ही नहीं गोली चलने की आवाज से अफरा तफरी मच गई. जिसमें दो लोग घायल भी हो गए थे. उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. पुलिस ने ज्ञानेंद्र से वो लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली है, जिससे गोली चलाई गई थी.
ये भी पढ़ें :वर्दी पहनकर करते थे वसूली, गाजियाबाद में गिरफ्तार
सोते समय चलाई गोली
आरोपी ज्ञानेंद्र ने अपने एक साथी पर उस समय गोली चलाई, जब वह सो रहा था. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. किसी को समझ नहीं आया कि ज्ञानेंद्र ने ऐसा क्यों किया.
पुलिस ने जब उसको गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने ज्यादा कुछ नहीं बताया. लेकिन इतना पता लगा कि पहले किसी मामूली बात पर आरोपी का झगड़ा उस व्यक्ति से हुआ था, जिस पर गोली चलाई गई.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद : रिहायशी इलाके में चल रही पावरलूम फैक्ट्री से लोग परेशान
बाहर से लगा दी थी कुंडी
आरोपी ने अपने साथी पर गोली चलाने से पहले कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी, और खिड़की से गोली चलाई. वहीं फैक्ट्री मालिक को भी यकीन नहीं हो पा रहा कि जिस गार्ड को सुरक्षा देने के लिए रखा गया था, उसी ने लाइसेंसी हथियार का गलत इस्तेमाल करके सुरक्षा से खिलवाड़ किया.