नई दिल्ली/गाजियाबाद:पुलिस चौकियों में अब पीलीभीत से आया एक फार्मूला सारी जानकारी आपको दे देगा. पुलिस चौकी के गेट पर पहुंचते ही आपको पता चल जाएगा कि आपके इलाके में कितने स्कूल, कॉलेज, बैंक, या पेट्रोल पंप हैं. यही नहीं धार्मिक स्थलों की जानकारी भी एक नजर में मिल जाएगी. होटल, बाजार सबकी जानकारी सिर्फ एक दस्तावेज पर मिलेगी. आप जिस चौकी क्षेत्र में रहते हैं, उस चौकी क्षेत्र में कितने सरकारी कार्यालय हैं, ये जानकारी भी मिलेगी.
गाजियाबाद: सभी पुलिस चौकियों पर लगेगा सेक्शन बोर्ड, मिलेगी पूरी जानकारी
गाजियाबाद में भी पीलीभीत का सेक्शन बोर्ड फार्मूला अपनाया जाएगा. गाजियाबाद एसएसपी ने सभी पुलिस चौकियों को निर्देश दिया है कि वे चौकी पर सेक्शन बोर्ड चस्पा करें. इस बोर्ड के जरिए लोगों को हर तरह की जानकारी मिल जाएगी.
गाजियाबाद एसएसपी ने सभी पुलिस चौकियों को निर्देश दिया है कि वे चौकी पर सेक्शन बोर्ड चस्पा करें. एसएसपी का कहना है कि जब वो अन्य जिलों में तैनात रहे थे तो इस तरह का फार्मूला उन्होंने सभी पुलिस चौकी और थानों के लिए अप्लाई किया था. पुलिस चौकी पर लगे सेक्शन बोर्ड पर संबंधित इलाके की पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे जनता की जागरूकता भी बढ़ेगी. हाल ही में यह फार्मूला यूपी के पीलीभीत में भी अप्लाई किया गया है. पीलीभीत सेक्शन बोर्ड की कॉपी गाजियाबाद मंगवाई गई है.
एसएसपी ने सेक्शन बोर्ड चस्पा करने के लिए 1 दिन का वक्त दिया है. आज सभी पुलिस चौकियों में सेक्शन बोर्ड चस्पा कर दिए जाएंगे. इससे फायदा यह होगा कि पुलिस चौकी पर जाने वाले लोगों को पुलिस चौकी के सेक्शन बोर्ड से पता लग जाएगा, की वह किस क्षेत्र में रह रहे हैं. और उनका थाना या उनसे संबंधित सरकारी कार्यालय कहां पर हैं. जिससे किसी तरह की कंफ्यूजन लोगों को नहीं होगी.