नई दिल्ली/गाजियाबाद:विजय नगर में लग्जरी गाड़ी पर सवार कार चोरों ने एक स्कॉर्पियो चुरा ली. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित अमित शर्मा ने बताया कि उनकी गाड़ी घर के बाहर खड़ी कर दी थी. सुबह उठकर देखा तो गाड़ी नहीं थी.
गाजियाबाद में घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी, CCTV में कैद वारदात - स्कॉर्पियो चोरी
गाजियाबाद में एक घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियों कार चोरी हो गई. सीसीटीवी में ये वारदात कैद हो गई है.
गाजियाबाद में स्कॉर्पियो चोरी
CCTV में कैद हुई वारदात
अमित शर्मा ने बताया कि जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि स्विफ्ट डिजायर कार से कुछ चोर आए थे. उसी दौरान एक चोर गाड़ी में घुसा और गाड़ी लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि गाजियाबादमें वाहन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं.
Last Updated : Mar 4, 2020, 10:57 PM IST