नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुधवार से गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और अभिभावक जिला मुख्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. अभिभावकों का कहना है कि ना तो सरकार और ना ही स्कूल प्रबंधन उनकी सुनवाई कर रहा है. अपनी मांगों को लेकर पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और अभिभावकों की भूख हड़ताल बीते तीन दिनों से जारी है. शुक्रवार के दिन दोपहर भूख हड़ताल पर बैठी एक महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई.
भूख हड़ताल पर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी, साधना सिंह और भारती शर्मा बैठी हुई हैं. साधना सिंह की कल शाम से शुगर लेवल डाउन चल रहा था जिसके बाद शुक्रवार के दिन दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर उनको तुरंत अस्पताल भेज भर्ती कराया गया.