दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आचानक लगी आग, फैली उल्कापिंड गिरने की अफवाह - etv bharat

दिल्ली से सटे गाजियाबद के साहिबाबाद इलाके के श्याम पार्क में अचानक आग लग गई. संदिग्ध हालत में आग लगने की घटना की वजह से झूठी अफवाह फैल गई कि आसमान से उल्कापिंड गिरा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Rumors of meteorite falling suddenly in Ghaziabad
आचानक लगी आग के बाद फैली अफवाह

By

Published : Mar 6, 2020, 2:15 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद इलाके के श्याम पार्क में संदिग्ध हालत में रोड पर आग लग गई. जिस समय आग लगी, उस समय बारिश भी हो रही थी और ओले भी पड़ रहे थे. ये नजारा देखकर लोगों के होश उड़ गए.

आचानक लगी आग के बाद फैली अफवाह

इस बीच अफवाह फैल गई, कि आसमान से उल्कापिंड गिर रहे हैं. हालांकि थोड़ी ही देर में स्थिति साफ हो गई और आग बुझ गई.

जाने क्या है पूरा मामला

घटना साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास की है. फिलहाल कहा यह जा रहा है कि आकाशीय बिजली चमकने की वजह से यह आग लगी थी. जिस जगह आग लगी, उसके थोड़ी ही दूर रोड पर दूसरी जगह भी आग लग गई थी. हालांकि आग ज्यादा भयानक नहीं थी लेकिन जिन हालातों में आग लगी, वह काफी संदेहास्पद थे. इसीलिए लोग डर गए.

मौके पर आई रेलवे पुलिस

घटना साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास होने की वजह से मौके पर रेलवे पुलिस आई और हालात पर काबू पाया. लोगों को समझाया बुझाया गया कि किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है. लोगों को यह भी बताया गया है कि यह कोई उल्का पिंड नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details