नई दिल्ली:दिल्ली से सटे इलाके गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की आशियाना ग्रीन सोसायटी में मास्क नहीं पहनने को लेकर दो पक्षों में काफी विवाद हुआ. सोसायटी की तरफ से मामले की शिकायत की गई है.
क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली:दिल्ली से सटे इलाके गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की आशियाना ग्रीन सोसायटी में मास्क नहीं पहनने को लेकर दो पक्षों में काफी विवाद हुआ. सोसायटी की तरफ से मामले की शिकायत की गई है.
क्या है पूरा मामला
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क पहनने की सलाह दी गई है. लेकिन आशियाना ग्रीन सोसायटी में एक व्यक्ति के मास्क ना पहनने की वजह से दो पक्षों में लड़ाई हो गई और गाली-गलौच तक होने लगी. मामले की शिकायत की गई है कि सोसाइटी का एक व्यक्ति बिना मास्क पहने सोसायटी में घूम रहा है. जिससे कोरोना का खतरा बढ़ सकता है.
साथ ही सोसायटी के लोगों का आरोप है कि यह व्यक्ति खुद को एक अधिकारी का रिश्तेदार बताता है, और कहता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. मैं तो बिना मास्क के ही घूमूंगा बिना मास्क इस शख्स को सोसायटी में देखकर गार्ड ने भी कई बार टोका है. लेकिन वह मास्क पहनने से मना कर देता है.