नई दिल्ली/गाजियबाद:गाजियाबाद का पॉश इलाका, नेहरू नगर. यहां पर कारोबारी का परिवार रहता है. प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं. मंगलवार काे दिनदहाड़े चार बदमाश घर में घुस गये. घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों को बंधक बना लिया. बच्चों में छह माह की बच्ची भी थी. बदमाशाें ने बच्ची के सिर पर पिस्टल तान दी. उसके बाद धमकी दी, कि अगर किसी ने भी शोर मचाया तो बच्ची को मौत के घाट उतार दिया जाएगा.
बाकी लोगों को भी गन प्वाइंट पर ले लिया गया. घर में रखी हुई नगदी के अलावा करीब 25 तोले सोना लूट (robbery in ghaziabad) लिये. बताया जा रहा है कि घर में करीब छह लाख नकद रखी थी. दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. बता दें कि गाजियाबाद में धारा 144 को अप्रैल महीने तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः लुटेरों ने पत्थर मारकर ली युवक की जान, 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार