दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में सड़क हादसा, बाल बाल बचे तीन लोग - भारत सरकार फर्जी स्टीकर

गाजियाबाद के कविनगर इलाके में सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार होंडा गाड़ी ने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही कॉलोनी में खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी में टक्कर मार दी.

road accident in kavinagar ghaziabad
गाजियाबाद में सड़क हादसा

By

Published : Sep 1, 2020, 8:23 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कविनगर इलाके में तेज रफ्तार का भयानक कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार होंडा गाड़ी ने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कॉलोनी में खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. यही नहीं पास में खड़ी एक तीसरी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. हैरत की बात ये है कि टक्कर मारने वाली होंडा गाड़ी को तीन नाबालिग चला रहे थे. जिनके नशे में होने की बात भी कही जा रही है. इसी होंडा गाड़ी पर पीछे की तरफ भारत सरकार लिखा हुआ है.

गाजियाबाद में सड़क हादसा

जानकारी से पता चला है कि फर्जी तौर पर रौब जमाने के लिए गाड़ी पर भारत सरकार का फ़र्ज़ी स्टीकर लगाया गया है. जिस समय घटना हुई, उस समय पास में आईजीएल के 3 कर्मचारी काम कर रहे थे. जिनकी जान इस हादसे में बाल-बाल बच गई. दोनों गाड़ियों की हालत को काफी क्षतिग्रस्त हो गयी जिससे हादसे की गंभीरता का अंदाजा लग रहा था.

पुलिस हिरासत में नाबालिग

पुलिस ने गाड़ी चला रहे दो नाबालिगों को पकड़ लिया गया है. दोनों युवकों का मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है. जिस समय हादसा हुआ उस समय धमाके जैसी आवाज दूर तक पहुंची. इसलिए मौके पर काफी अफरा-तफरी का भी माहौल था. होंडा गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details