गलवान वैली तनाव: रि. कर्नल टीपी त्यागी बोले- आक्रमकता से मिलेगी चीन को शिस्कत - रिटायर्ड कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी
भारत और चीन के लद्दाख बॉर्डर पर गलवान घाटी के पास दोनों सेनाओं के बीच सोमवार को हिंसक झड़प हुई. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम रिटायर्ड कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी के पास पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि चीनी सेना में बलिदान का जज्बा नहीं है.
रिटायर्ड कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी
नई दिल्ली:भारत और चीन की सेनाओं के बीच एक बार फिर से तनावपूर्ण हालात उत्पन्न हुए हैं. लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव के दौरान भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए. 45 साल बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसक झड़प हुई.