दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में बंदर और साधु के बीच का रिश्ता बना मिसाल

साधु के आने से पहले ही बंदर वहां समय से पहुंच जाते हैं. केले लेने के बाद बंदर आराम से केले खाते हैं और फिर वहां से वापस चले जाते हैं, अगले दिन की दिनचर्या फिर इसी तरह शुरू होती है.

relationship between Ghaziabad monkey and  sadhu became president during the lockdown
बंदर

By

Published : Apr 22, 2020, 7:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक साधु अपनी गाड़ी में केले भरकर लेकर आते है और बंदरों को केले देने लगते है. बताया जा रहा है कि यह साधु हर रोज गाड़ी में केले भरकर लेकर आते है और बंदरों को खिलाने लगते है.

बंदर और साधु के बीच का रिश्ता बना मिसाल

साधु के आने से पहले ही बंद पहुंच जाते हैं

अब तो ऐसा हो गया है कि साधु के आने से पहले ही बंदर वहां समय से पहुंच जाते हैं. केले लेने के बाद बंदर आराम से केले खाते हैं और फिर वहां से वापस चले जाते हैं, अगले दिन की दिनचर्या फिर इसी तरह शुरू होती है. इस दौरान बंदर किसी को परेशान नहीं करते और ना ही वहां पर ठहरते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details