नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक साधु अपनी गाड़ी में केले भरकर लेकर आते है और बंदरों को केले देने लगते है. बताया जा रहा है कि यह साधु हर रोज गाड़ी में केले भरकर लेकर आते है और बंदरों को खिलाने लगते है.
गाजियाबाद में बंदर और साधु के बीच का रिश्ता बना मिसाल - बंदर आराम से केले खाते
साधु के आने से पहले ही बंदर वहां समय से पहुंच जाते हैं. केले लेने के बाद बंदर आराम से केले खाते हैं और फिर वहां से वापस चले जाते हैं, अगले दिन की दिनचर्या फिर इसी तरह शुरू होती है.
बंदर
साधु के आने से पहले ही बंद पहुंच जाते हैं
अब तो ऐसा हो गया है कि साधु के आने से पहले ही बंदर वहां समय से पहुंच जाते हैं. केले लेने के बाद बंदर आराम से केले खाते हैं और फिर वहां से वापस चले जाते हैं, अगले दिन की दिनचर्या फिर इसी तरह शुरू होती है. इस दौरान बंदर किसी को परेशान नहीं करते और ना ही वहां पर ठहरते हैं.