नई दिल्ली : भारत के पहले RRTS कॉरिडोर का पहला ट्रेनसेट बनकर तैयार हो गया है, जो कि सात मई 2022 को भारत सरकार के आवासन और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव की उपस्थिति में आयोजित होने वाले एक समारोह में, NCRTC को सौंप दिया जाएगा. मेक इन इंडिया पहल के तहत, यह अत्याधुनिक आरआरटीएस ट्रेन 100 प्रतिशत भारत में, गुजरात के सावली में स्थित एल्सटॉम के कारखाने में निर्मित की जा रही है.
Rapid Rail का पहला ट्रेनसेट तैयार, 7 मई को NCRTC को सौंपा जाएगा, जानें कब शुरू होगा ट्रायल - RRTS Corridor
सात मई 2022 को भारत के पहले RRTS कॉरिडोर का पहला ट्रेनसेट NCRTC को सौंप दिया जाएगा. मेक इन इंडिया पहल के तहत, यह अत्याधुनिक RRTS ट्रेन 100 प्रतिशत भारत में निर्मित की जा रही हैं.
एल्स्टॉम द्वारा ट्रेनों को NCRTC को सौंपने के बाद, इसे बड़े ट्रेलरों पर दुहाई डिपो में लाया जाएगा, जिसे गाजियाबाद में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के परिचालन के लिए तीव्र गति से विकसित किया जा रहा है. इस डिपो में इन ट्रेनों के संचालन और रखरखाव की सभी सुविधाओं का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है. 180 किमी/घंटे की डिजाइन स्पीड, 160 किमी/घंटे की ऑपरेशनल स्पीड और 100 किमी/घंटे की ऐवरेज स्पीड के साथ ये आरआरटीएस ट्रेनें भारत में अब तक की सबसे तेज ट्रेनें होंगी.