दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

भूपेंद्र सिंह मान का कमेटी से अलग होना आंदोलन की वैचारिक जीत: राकेश टिकैत - गाजियाबाद में किसानों का धरना प्रदर्शन

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी से भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष भूपेंद्र मान ने नाम वापस ले लिया है. इसे यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसानों की वैचारिक जीत बताया है.

Rakesh Tikait
राकेश टिकैत

By

Published : Jan 14, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 5:45 PM IST

नई दिल्ली: कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध को सुलझाने के लिए देश की शीर्ष अदालत ने चार सदस्य कमेटी बनाई है. इस कमेटी से भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मान ने नाम वापस ले लिया है. इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन ने ट्वीट कर बयान जारी किया है. इसमें भूपेंदर सिंह ने लिखा है कि वे किसानों के हित में हमेशा खड़े रहेंगे.

भूपेंद्र मान के कमेटी से अलग होनो को राकेश टिकैत ने बताया वैचारिक जीत
आंदोलन की वैचारिक जीतभारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भूपेंद्र सिंह मान का सुप्रीम कोर्ट की समिति से अलग होना किसान आंदोलन की वैचारिक जीत बताया है. ईटीवी भारत ने जब राकेश टिकैत से सवाल किया कि क्या गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए भूपेंद्र सिंह मान को आमंत्रित किया जाएगा, तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया. बता दें कि बृहस्पतिवार को गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का 50वां दिन हैं. किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी, तब तक दिल्ली से घर वापसी भी नहीं होगी.
Last Updated : Jan 14, 2021, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details