नई दिल्ली/गाजियाबाद : किसान नेता राकेश टिकैत ने हाल ही में कहा था कि लखनऊ के चारों तरफ रास्ते बंद कर दिए जाएंगे. जब तक कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी, तब तक किसान आंदोलन जारी रखेगा. किसान नेता राकेश टिकैत के इस बयान को उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों से भी जोड़कर देखा गया, जिसके बाद अब टिकैत के बयान पर सियासत शुरू हो गई है.
टिकैत के लखनऊ घेरने के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (उत्तर प्रदेश) ने पलटवार किया है. भाजपा (यूपी) द्वारा कार्टून के साथ Tweet किया गया है, "ओ भाई जरा संभल कर जइयो लखनऊ में" साथ ही ट्वीट में पोस्टर भी शामिल किया गया.
बता दें कि सोमवार को किसान नेता Rakesh Tikait लखनऊ पहुंचे थे. Lucknow में टिकैत ने प्रेस वार्ता की थी. प्रेस वार्ता के दौरान टिकैत ने कहा था कि लखनऊ को दिल्ली बनाएंगे. दिल्ली की तरह ही लखनऊ के भी चारों तरफ से रास्ते बंद किए जाएंगे. जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे हमारा आंदोलन वापस नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-मीनाक्षी लेखी के बयान पर टिकैत बोले- किसान मवाली नहीं, धरती के हैं अन्नदाता
ये भी पढ़ें-न चुनाव लड़ेंगे, न राजनीतिक दल बनाएंगे मगर कानून वापस होते देखोगे- राकेश टिकैत