नई दिल्ली/गाजियाबाद: लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में गाजीपुर बॉर्डर कमेटी के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा है कि किसान संयम बनाकर रखें. संयुक्त किसान मोर्चा इस पर जो भी फैसला करेगा, उसके आधार पर आगे की रणनीति सभी को बताई जाएगी. जगतार सिंह बाजवा ने लखीमपुर मामले पर सरकार की कड़ी निंदा की. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने भी इस मामले पर वीडियो जारी किया है और जानकारी दी है कि वो लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो रहे हैं.
बीते 10 महीने से लगातार गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है. इसमें गाजीपुर बॉर्डर कमेटी के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में जो हुआ वह काफी निंदनीय है. उन्होंने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें-गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे उत्तराखंड के किसान, राकेश टिकैत से करेंगे मुलाकात