नई दिल्ली/गाजियाबाद: शनिवार की शाम मौसम ने बड़ी करवट ले ली. अचानक तेज बारिश के साथ ओले पड़ने लगे, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन बारिश और ओले गिरने से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इतना ही नहीं वसुंधरा, वैशाली, पटेल नगर, मसूरी और मोदीनगर के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की वजह से वाहन चालकों को भी दिक्कतें हुईं.
गाजियाबाद: मूसलाधार बारिश से बढ़ी ठंड, तापमान में गिरावट - traffic
गाजियाबाद में अचानक से मूसलाधार बारिश होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मूसलाधार बारिश
ट्रैफिक हुआ स्लो
तेज बारिश की वजह से आनंद विहार से मोहन नगर की तरफ जाने वाला ट्रैफिक स्लो हो गया और दोपहिया वाहन चालक खुद को बारिश से बचाने के लिए फ्लाईओवर के नीचे खड़े हो गए. बारिश के साथ-साथ गाजियाबाद के पटेल नगर इलाके में काफी देर तक ओले पड़ते रहे. दिन में हुई बूंदाबांदी, शाम के समय हुई तेज बारिश और ओलों की वजह से ठिठुरन फिर से बढ़ गई.