दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लोनी में अवैध पटाखों के गोदामों पर छापेमारी, करोड़ों के अवैध पटाखे जब्त - Raids on illegal fireworks godowns

गाजियाबाद के लोनी इलाके में प्रशासन और पुलिस ने अवैध पटाखा गोदामों पर छापेमारी की. वहीं छापेमारी में करोड़ों रुपये कीमत के अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं.

Raids on illegal fireworks godowns in Loni in Ghaziabad
करोड़ों के अवैध पटाखे जब्त

By

Published : Jul 20, 2020, 10:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में प्रशासन और पुलिस ने अवैध पटाखा गोदामों पर छापेमारी की. बता दें कि डीएम अजय शंकर पांडेय को गोपनीय जानकारी मिली थी, जिसके बाद ये छापेमारी की गई. छापेमारी में करोड़ों रुपये कीमत के अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं.

करोड़ों के अवैध पटाखे जब्त

फोन पर मिली थी जानकारी

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को फोन पर गोपनीय जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने एसडीएम लोनी को मौके पर भेजा. जानकारी सही पाई गई और इसके बाद एक के बाद एक कई गोदामों पर छापेमारी होती रही और यहां से अवैध पटाखे मिलते रहे. इसके अलावा लोनी इलाके के पास टीला मोड़ इलाके में भी एक बड़ी कोठी पर छापेमारी की गई. जहां पर करीब 1 करोड़ कीमत के पटाखे छुपा कर रखे हुए थे. इसी महीने मोदीनगर इलाके में अवैध मोमबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिसमें कई मजदूरों की मौत हो गई थी. इसके बाद से लगातार छापेमारी जारी है.

लाखों जिंदगियां मौत के मुहाने पर

जिस तरह से अवैध पटाखों का कारोबार हो रहा है, उससे साफ है कि लाखों जिंदगियां मौत के मुहाने पर पहुंचाई जा रही हैं. इस तरह का काम करने वालों को जरा भी प्रशासन का डर नहीं है.

लगातार छापेमारी के बावजूद चोरी छिपे अवैध पटाखों का काम लगातार जारी है. व्यापक स्तर पर हुई इस छापेमारी के बाद कई गोदाम मालिकों को हिरासत में लिया गया है. मामले में एफ आई आर दर्ज करके कठोर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details