दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: रेमेडेसीवर की कालाबाजारी को लेकर कई अस्पतालों में छापेमारी

गाजियाबाद में एसपी इरज राजा के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार जीवन रक्षक दवाई और इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए छापेमारी कर रही है. टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कई हॉस्पिटलों में छापेमारी की.

corona lockdown in ghaziabad  black marketing of remdesivir  remdesivir injection in corona  corona pandemic in ghaziabad  रेमेडेसीवर की कालाबाजारी  कोरोना में रेमेडेसीवर की कालाबाजारी  गाजियाबाद में रेमेडेसीवर की कालाबाजारी
रेमेडेसीवर की कालाबाजारी

By

Published : Apr 30, 2021, 2:25 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :कोरोनाकाल में जीवन रक्षक दवाई और इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन तमाम प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में गाजियाबाद में एसपी इरज राजा के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार छापेमारी कर रही है. टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कई हॉस्पिटलों में छापेमारी की.

रेमेडेसीवर की कालाबाजारी

ये भी पढ़ें :3 महीने में 18 साल से ऊपर की पूरी आबादी को लग जाएगी वैक्सीन: सीएम केजरीवाल

रेमेडेसीवर इंजेक्शन को लेकर गड़बड़झाला कर रहे प्राइवेट अस्पताल

छापेमारी के दौरान अस्पतालों के दस्तावेज खंगाले गए. वहीं कई अस्पतालों का रिकॉर्ड मेंटेन नहीं मिला. वहीं कुछ अस्पतालों में एडमिट मरीजों को इंजेक्शन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था. प्रशासन ने अब अस्पताल से जवाब मांगा है एवं अस्पतालों को जल्द गलतियां सुधारने के लिए निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली: 24 हजार के पार कोरोना केस, 395 मरीजों की मौत

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद रेमेडेसीवर की मांग बढ़ गई है और अस्पतालों में इसकी कमी प्रशासन की तैयारियों पर सवालिया निशान लगाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details