नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की डासना जेल में कैदियों को जेल के अंदर रेडियो के माध्यम से कोरोना वायरस पर जागरूक किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए जेल कर्मचारी, कैदियों के बैरक में बार-बार नहीं जा रहे हैं. जेल रेडियो के माध्यम से कैदियों को हर थोड़ी में अधिकारी मैसेज दे रहे हैं कि जेल के कैदी सैनिटाइजेशन और मास्क जैसी सभी सावधानियां बरतें. स्वास्थ्य विभाग की टीम समय-समय पर बैरकों में सैनिटाइजेशन करवा रही है.
टेक्नोलॉजी का सकारात्मक इस्तेमाल
एक तरफ तमाम बैरकों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है तो वहीं रेडियो टेक्नोलॉजी के माध्यम से सूचना बैरकों के तक पहुंचाई जा रही है. इससे कहा जा सकता है कि टेक्नोलॉजी का जेल में पूरी तरह से सकारात्मक इस्तेमाल हो रहा है. जेल रेडियो के माइक पर जेल अस्पताल के डॉक्टर लगातार स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी प्रसारित कर रहे हैं.
कैदी हो रहे जागरूक
सैनिटाइजेशन से लेकर जेल अस्पताल को आधुनिक बनाने तक की व्यवस्था हो चुकी है. बार-बार रेडियो के माध्यम से दिए जा रहे संदेशों के चलते जेल के कैदी काफी जागरूक हो रहे हैं और खुद भी वह सैनिटाइजेशन और हाइजीन का ख्याल रख रहे हैं.