नई दिल्ली/गाजियाबाद/औरैया:जिले में हुए सड़क हादसे पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने Tweets कर दुख जताया है. इस दौरान राष्ट्रपति समेत तीनों नेताओं ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने का कामना की है. बता दें, औरैया सड़क हादसे में 24 मजदूर की मौत गयी है, जबकि कई घायल हुए हैं.
औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद: पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है. सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
औरैया, उत्तर प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है. स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. शोक संतृप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
अखिलेश यादव बोले सपा मृतक के परिवार को 1 लाख की मदद देगी
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते लिखा कि घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के मारे जाने की खबर दिल दहलाने वाली हैं. मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे. इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रुपए की मदद पहुंचाएगी. इसकी नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की राशि दे.
वहीं दूसरा ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि उ.प्र. के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक गरीब प्रवासी मज़दूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख. घायलों के लिए दुआएं, सब कुछ जानकर, सब कुछ देखकर भी मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं. ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर जताया दुख
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट में लिखा कि औरैया में हुए सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं