नई दिल्ली/गाजियाबाद:लाॅकडाउन के पांचवें चरण में सरकार ने 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत दे दी है. जिसके मद्देनजर सरकार ने धार्मिक स्थलों को जारी किए गए दिशा-निर्देश का पालन करने और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए धार्मिक स्थलों में तैयारियां हो रही हैं. गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में स्थित प्राचीन मोदी मंदिर में किस तरीके से तैयारियां की जा रही हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने मोदी मंदिर के प्रबंधक से खास बातचीत की.
सभी धार्मिक स्थल को 8 जून यानि कल से खोलने की अनुमति मिली मंदिर प्रबंधक ने बताया कैसी हैं तैयारियां
ईटीवी भारत को मोदीनगर के प्राचीन मोदी मंदिर के प्रबंधक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि उन्होंने आज पूरे मंदिर को सैनेटाइज कराया है. इसके बाद वह मेन गेट पर एक बैनर लगाएंगे, जिस पर लोगों को कोरोना वायरस से बचाने और नियमों का पालन करने के लिए लिखा जाएगा. इसके साथ ही कोई भी श्रद्धालु मंदिर के अंदर फूल और माला लेकर नहीं आएगा. जो भी श्रद्धालु मंदिर के अंदर आएंगे वह सिर्फ पूजा करने के लिए आएंगे. मंदिर के अंदर अनावश्यक रूप से बैठने और घूमने के लिए लोगों को नहीं आने दिया जाएगा.
फूल माला लेकर नहीं करने दिया जाएगा प्रवेश
इसके साथ ही मंदिर के प्रबंधक ने बताया कि लाॅकडाउन से पहले मंदिर में काफी चहल-पहल होती थी. क्योंकि इस मंदिर की दूर दूर तक मान्यता है. इसीलिए काफी तादाद में लोग यहां दर्शन करने के लिए आते थे और अब फिर से मंदिर खुलने के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने के आसार हैं. इसीलिए वह मंदिर को समय-समय पर सैनेटाइज कराते रहेंगे.