गाजियाबाद: पटेल नगर इलाके में बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक भयंकर आग लग गई. इसके बाद इलाके की बिजली काटनी पड़ी. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई. क्योंकि जनता कर्फ्यू के तहत रविवार को लोगों को घर में ही रहना था. उस बीच बिजली चले जाने से लोगों की मुश्किल बढ़ गई. हालांकि बिजली विभाग ने आनन-फानन में ट्रांसफार्मर बदलने का काम शुरू कर दिया.
जनता कर्फ्यू: गाजियाबाद में ट्रांसफार्मर में आग लगने से बिजली हुई गुल, लोग हुए परेशान
पटेल नगर इलाके में जनता कर्फ्यू होने की वजह से लोग घरों में ही थे. लेकिन 5:00 बजे जैसे ही लोग बालकनी में आए तो उन्होंने आग की लपटें उठती हुई देखी. इसके साथ ही दमकल विभाग को भी सूचना दी गई. इस पर पता चला कि बिजली विभाग ने तेजी दिखाते हुए पहले ही बिजली की सप्लाई काट दी थी.
बिजली विभाग को दी गई सूचना
जनता कर्फ्यू होने की वजह से लोग घरों में ही थे. लेकिन 5:00 बजे जैसे ही लोग बालकनी में आए तो उन्होंने आग की लपटें उठती हुई देखी. इसके साथ ही दमकल विभाग को भी सूचना दी गई. इस पर पता चला कि बिजली विभाग ने तेजी दिखाते हुए पहले ही बिजली की सप्लाई काट दी थी. जिससे कोई हादसा न हो जाए.
जीटी रोड के बिल्कुल किनारे पर यह बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है और पास में ही मेट्रो स्टेशन भी है. आमतौर पर यह इलाका काफी व्यस्त रहता है. लेकिन जनता कर्फ्यू होने की वजह से ट्रांसफार्मर के आस-पास कोई नहीं था, जो कि राहत की बात रही.
बिजली विभाग की ओर से कहा गया कि जल्द ही बिजली को चालू कर दिया जाएगा. इसलिए परेशान होने की कोई बात नहीं है. बिजली विभाग के कर्मचारी आग लगने की जगह पर पहुंच गए थे. इसके बाद बिजली के ट्रांसफार्मर को बदलने का काम शुरू कर दिया गया.