नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद की जिला डासना जेल में कैदियों को जागरूक करने के लिए पोस्टर चिपकाए गए हैं. इन पोस्टरों के जरिए कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं.
बता दें गाजियाबाद की डासना जेल में 4782 कैदी बंद है. जो जेल की क्षमता से काफी अधिक हैं. ऐसे में जेल प्रशासन के सामने चुनौती काफी बड़ी है. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जेल में अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था भी रखी गई है.
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ जेल प्रशासन की कई बार मीटिंग हो चुकी है. खांसी या अन्य लक्षण पाए जाने पर कैदियों को तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है.